Best Facial Kit For Dry And Sensitive Skin, Dry Skin Ke Liye Facial Kit Hindi, best facial kit for dry skin in india, dry skin ke liye facial, which fruit facial is good for dry skin,
sabse accha facial kit, oily skin ke liye facial kit, oily skin ke liye best facial kit, normal skin ke liye facial kit, best facial kit for dry skin for glow, best facial kit for dry skin in india, best facial for dry skin,
Best Facial Kit For Dry And Sensitive Skin | Dry Skin Ke Liye Facial Kit Hindi best facial kit for dry skin in india dry skin ke liye facial
Draiskin Or Tening Se Paye Rahat Trai Kare Homemede Facial । ड्राई स्किन और टैनिंग से मिलेगी राहत, चेहरे पर ट्राई करें Homemade Facial
अपनी सेहत के साथ साथ त्वचा की देखभाल करना भी जरुरी होता है। धूल, मिट्टी-प्रदूषण, गलत-खानपान और ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी चेहरे का निखार चला जाता है।
त्वचा को निखार लाने के लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि घरेलु चीजें बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप पपीते और एलोवेरा फेशियल के साथ चेहरे पर एक नई स्किन पा सकते है
इससे आपके चेहरे पर निखार भी आएगा और चहरे पर ग्लो भी आएगी।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल करके अपने चेहरे को क्लीन कैसे कर सकते हो।
चेहरा करें क्लीन
आप चेहरे पर फेशियल करने से पहले त्वचा को साफ पानी और साबुन से अच्छी तरीके से धो ले।
फिर गुलाबजल और एलोवेरा जेल से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले।
आप यदि इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो कच्चा दूध या दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आपकी त्वचा पर से मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी।
चेहरे पर ग्लो और चहरा क्लीन हो जायेगा।
पपीते के ज्यूस से स्क्रबिंग
चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद आप स्क्रबिंग करें।
स्क्रबिंग के लिए आप पपीते को टुकड़ों में कटकर ज्यूस तैयार करें।
फिर ज्यूस में चीनी और शहद मिलाएं।
मिश्रण को अच्छे तरीके से मिक्स करके चेहरे की स्क्रबिंग करें।
यह स्क्रब चेहरे की गंदगी भी साफ करेगा और पोर्स खोलने में भी मदद करेगा।
एलोवेरा जेल से करें मसाज
स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे को सरसो के तेल से थोड़ा मसाज करें।
मसाज के लिए आप पपीता और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीते के ज्यूस में एलोवेरा जेल मिलाएं।
दोनों चीजों को अच्छी तरीके से मिलाकर एक क्रीम को तैयार करे।
क्रीम से चेहरे की मसाज करें। इस क्रीम से झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और फेस पे जो धब्बे है उस से भी आपको राहत मिलेगी।
पपीते से बना फेसपैक
आप मसाज के बाद पूरे चेहरे पर पैक लगाकर कुछ देर तक आराम कर ले।
पैक के लिए पपीते के ज्यूस में नींबू का रस और शहद मिलाएं।
सारी चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स करके 10-15 मिनट के लिए उसे फ्रीज में रखे।
पैक की तरह मिश्रण बनाकर तैयार करे।
20-25 मिनट तक पैक को त्वचा पर लगा कर रखे।
20-25 मिनट के बाद चेहरे को सादे और साफ़ पानी से धो लें।
आप यह फेशियल 15–20 दिन में एक बार कर सकते हैं।
यह आपकी त्वचा को ग्रो भी करता है।
इसके अलावा यह आपकी त्वचा को क्लीन करने में भी सहायता करेगा है।
फेशियल करने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम जरुर लगाएं। क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर निखार आएगा
Best Facial Kit For Dry And Sensitive Skin
Dry Skin Ke Liye Facial Kit Hindi
best facial kit for dry skin in india
dry skin ke liye facial
which fruit facial is good for dry skin